उज्जैन l शाम को शौच के लिए तालाब किनारे गया बालक संतुलन बिगड़ने से डूब गया काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में निकले देर शाम तालाब के उसकी लाश बरामद हुई l
नरवर थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम करछली में रहने वाला राहुल पिता नारायण गारी 14 वर्ष शाम को शौच करने के लिए घर से पंचायत के समीप बने तालाब किनारे गया था जहां संतुलन बिगड़ने से तालाब में गिर गया काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में पहुंचे इस दौरान तालाब में चप्पल दिखाई देने पर शंका गहरा गई और ग्रामीणों की मदद से उसकी तलाश शुरू की गई कुछ देर बाद राहुल की लाश तालाब से बरामद मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर लाश पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाई गई आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए लाश परिजनों को सौंपी गई है