आखिर क्यों निषेध है आयुर्वेद में दूध और केला साथ खाना ।
आइए आपको केले और दूध के बारे में विस्तार से बताते हैं ।
आपने बहुत लोगों को देखा होगा जो वर्क करते हैं वे के साथ खाते हैं और जिनको वजन बढ़ाना होता है वह भी केले के साथ दूध पीते हैं।
लेकिन जो लोग अस्थमा के मरीज हैं उन्हें केले के साथ दूध नहीं पीना चाहिए ऐसा करने से उनका पाचन तंत्र भी बिगड़ सकता है।
ऐसा करने से आपको स्किन एलर्जी खांसी उल्टी-दस्त और स्किन संबंधी बीमारियां हो सकती हैं।
अस्थमा के मरीज अगर केले और दूध को एकसाथ लेते हैं तो उनको बलगम और सांस की दिक्कत पैदा हो सकती है। केले और दूध को एकसाथ लेने से आपको गैस की समस्या हो सकती है।
यदि आपको केले के साथ दूध पीना पसंद है तो पहले आप दूध पी लीजिए फिर 10:15 मिनट के बाद आप केला खा सकते हैं।
इस