आपकी सरकार आपके द्वार के अंतर्गत दिव्यांग देवेंद्रसिंह को ट्रायसिकल भेट की गई

भिंड-- भिण्ड जिले की जनपद पंचायत मेहगांव के अन्तर्गत आपकी सरकार आपके द्वार कैंप आयोजित हुआ। इस कैंप में मेहगांव क्षेत्र के ग्राम बरहद के रहवासी श्री देवेंद्र सिंह पुत्र बाबू सिंह की परेशानी दूर हुई। दिव्यांग देवेंद्र सिंह को कैंप में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा ट्राईसाईकिल प्रदान की गई।
   भिण्ड मुख्यालय के निकट मेहगांव क्षेत्र के ग्राम बरहद के रहने वाले देवेन्द्र दोनो पैर से दिव्यांग हैं। दिव्यांगता की वजह से देवेंद्र को आने-जाने में परेशानी होती थी, लेकिन अब ट्राईसाईकिल मिल जाने से उनका आना-जाना आसान हो गया है। वे अपने घर से अब कहीं भी ट्राईसाईकिल पर बैठकर आ-जा सकेंगे साथ ही घर के कामों के अलावा बाहरी कार्य भी कर सकेंगे।
   ट्राईसाईकिल मिलने पर देवेंद्र बहुत खुश थे, उनका कहना था कि ट्राईसाईकिल से उनका जीवन आसान हो जाएगा। देवेंद्र सिंह सरकार की महत्वपूर्ण योजना आपकी सरकार आपके द्वार को आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी को धन्यवाद भी देते है।