अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प की प्रेस कांफ्रेस के दौरान cnn के संवाददाता से बहस हुई ।

अपनी दो दिनों की अपनी भारत यात्रा के आख़िरी हिस्से में डॉनल्ड ट्रंप ने ITC होटल में एक सोलो प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने अपने अंदाज में मीडिया के सवालों के जवाब दिये ।
इस दौरान इस सवाल-जवाब के बीच CNN के एक रिपोर्टर के साथ ट्रंप की बकझक भी हुई । ट्रंप का अमेरिकी मीडिया के एक धड़े के साथ छत्तीस का आंकड़ा रहा है. इनमें प्रमुख हैं- न्यू यॉर्क टाइम्स (NYT), वॉशिंगटन पोस्ट और CNN. ये ट्रंप की कई नीतियों के आलोचक हैं. ट्रंप आए दिन इनके खिलाफ बयान देते हैं ।
अब ये लड़ाई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी प्रवेश कर गई । हुआ यह कि ट्रंप ने CNN की आलोचना करते हुए कहा कि CNN ग़लत रिपोर्टिंग करता है ।
जिसके प्रत्युत्तर में जिम ने कहा-
श्रीमान राष्ट्रपति, मुझे लगता है कि सच बताने में हमारा रेकॉर्ड आपके रेकॉर्ड के मुकाबले कहीं बेहतर है । इस वाकये के दौरान इस लग रहा था मानो वे अमेरिका में ही हो  वो अपने विपक्ष- डेमोक्रैटिक पार्टी की आलोचना कर रहे थे ,घरेलू पॉलिटिक्स पर बात कर रहे थे ।
 पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जो कि डेमोक्रैटिक पार्टी से हैं, द्वारा लागू किए गए ओबामा केयर की आलोचना कर रहे थे. नवंबर, 2020 में होने जा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर बोल रहे थे. इसी दौरान CNN के पत्रकार जिम अकोस्टा ने उनसे सवाल किया. जिम ने 2016 के चुनावों में कथित तौर पर रूस द्वारा की गई दखलंदाजी का ज़िक्र करते हुए ट्रंप से पूछा कि क्या वो अमेरिकी जनता को आश्वस्त करना चाहेंगे कि इन चुनावों में वो किसी और देश की मदद नहीं लेंगे । जवाब में ट्रंप ने कहा कि उन्हें न तो किसी से मदद लेने की ज़रूरत है और न ही किसी विदेशी ताकत ने कभी उनकी ऐसी कोई मदद की है । इसका जवाब देते हुए ट्रंप ने CNN का ज़िक्र उठाया. कहा, CNN ने ग़लत रिपोर्टिंग की और उसे माफ़ी मांगनी पड़ी ।
 ट्रंप के इस बयान के जवाब में जिम ने कहा कि वो सच बोलने के बेहतर रेकॉर्ड वाला जवाब दिया
बात इतने पर ख़त्म नहीं हुई. जिम के जवाब पर ट्रंप ने कहा कि CNN का रेकॉर्ड ऐसा है कि उसे ख़ुद पर शर्मिंदा होना चाहिए. जिम ने इसका भी जवाब दिया. कहा, न तो वो शर्मिंदा हैं और न ही CNN. जिम अकोस्टा CNN की वो ट्रंप की भारत यात्रा को कवर करने यहां आए थे ।