अहमदाबाद (Ahmedabad) के फॉर्च्यून लैंडमार्क होटल (Fortune Landmark Hotel) के शेफ सुरेश खन्ना अपने टीम के साथ मेहमानों के लिए खास व्यंजन बनाने में जुटे हुए है ।
शेफ सुरेश खन्ना, जिनके हाथों का बना खाना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खाएंगे ।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पहुंच चुके हैं. अहमदाबाद एयरपोर्ट (Ahmedabad Airport) से लेकर फॉर्च्यून लैंडमार्क होटल (Fortune Landmark Hotel) में उनके स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के खाने को लेकर भी खास तैयारियां की गई हैं. अहमदाबाद के फॉर्च्यून लैंडमार्क होटल के शेफ सुरेश खन्ना अपनी टीम के साथ मेहमानों के लिए खास व्यंजन बनाने में जुटे हुए हैं.
शेफ खन्ना ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के मेन्यू में गुजराती व्यंजनों पर जोर रहेगा. होटल से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रंप को ब्रोकली समोसा, शहद में डूबी कुकीज, मल्ट्री ग्रेन की रोटियां और बेसन से बने स्नैक्स पराेसे जाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति को गुजरात का मशहूर ढोकला, खमन और सेब पाई भी खिलाया जाएगा ।
सनद रहे कि सुरेश खन्ना पहले भी कई खास लोगों को अपने हाथों का खास भोजन खिला चुके हैं. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जैसे नाम शामिल हैं. नेताओं की तरह ही कई बॉलीवुड हस्तियां भी शेफ सुरेश खन्ना के हाथों के बने खाने की मुरीद हैं. शेफ सुरेश खन्ना को 1990 में राष्ट्रीय पाक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
ट्रंप को शुद्ध शाकाहारी खाना ही परोसा जाएगा
ट्रंप जब कभी भी अमेरिका से बाहर रहते हैं तो उन्हें उनका स्पेशल खाना ही परोसा जाता है. अमेरिकी राष्ट्रपति को सॉस के साथ बीफ खाना बहुत पसंद है, लेकिन अहमदाबाद में ट्रंप को शुद्ध शाकाहारी खाना परोसा जाएगा. गुजरात में बीफ बैन होने केट्रंप के लिए गुजरात के लज़ीज़ व्यंजनों का इंतजाम कराया है ।
अपनी भारत यात्रा के दौरान अहमदाबाद में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प आखिर किसके हाथों का बना खाएंगे ।