भोपाल -झील में पलटी आई पी एस अफसरों से भारी नाव ।
भोपाल की बड़ी झील में हुए इस हादसे में सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है । इस नाव में डीजीपी विजय कुमार सिंह की पत्नी भी मौजूद थीं ।
नाव में कुछ आई पी एस अफसर भी परिजन सहित बैठे हुए थे, नाव पलटते ही आसपास मौजूद दूसरी नावों की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया ।
पुलिस वेलफेयर के एडीजी विजय कटारिया ने बताया कि नाव में मौजूद सभी लोगों ने लाइफ जैकेट्स पहनी थी, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ. हर बार आईएएस और आईपीएस मीट में अधिकारी वाटर स्पोर्ट्स में हिस्सा लेते हैं, जिसमें सुरक्षा के लिहाज से लाइफ जैकेट्स और सेफ्टी बोट तैनात रहती ।
भोपाल झील में पलटी अफसरों से भरी नाव नाविकों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला ।