बुमराह के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर आई बुरी खबर आई सी सी की वनडे रैंकिग में एक स्थान नीचे खिसके

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खराब वनडे सीरीज़ के बाद जसप्रीत बुमराह के लिए बुरी खबर आई है. बुमराह वनडे रैंकिंग में पहले स्थान से नीचे खिसक गए हैं. आईसीसी की जारी ताज़ा वनडे रैंकिंग में न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि भारत का पेसर दूसरे स्थान पर आ गया है. बुमराह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज़ खेले थे. वहीं बोल्ट इस सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड टीम में भी नहीं थे फिर भी बुमराह से आगे निकल गए.


न्यूज़ीलैंड में वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम का क्लीनस्वीप हुआ. तीन मैचों में 30 ओवर गेंदबाज़ी पर भी बुमराह को एक भी विकेट नहीं मिल सका. उन्होंने 30 ओवरों में महज़ एक मेडन फेंका और 167 रन लुटाए. जिसकी वजह से उनके रेटिंग पॉइंट में 45 पॉइंट की गिरावट आ गई और वो दूसरे स्थान पर आ गए. बोल्ट के मौजूदा समय में 727 रेटिंग पॉइंट हैं. जबकि बुमराह के कुल 719 पॉइंट हैं.


इस लिस्ट में अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान 701 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं.


 


भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह. फोटो: AP
विश्वकप 2019 सेमीफाइनल के बाद स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर थे. इस दौरान उन्होंने होम सीज़न पर दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज़ और बांग्लादेश के खिलाफ मैच मिस किए थे.


7 जनवरी, 2020 को वो चोट से वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरे. लेकिन टीम में वापसी के बाद से बुमराह उतने प्रभावी नज़र नहीं आए. जितना उन्हें माना जाता है. न्यूज़ीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज़ में फिर भी बुमराह ने विकेट चटकाए. टी20 में उन्होंने कुल 6 विकेट चटकाए. लेकिन वनडे सीरीज़ में वो पूरी तरह से फेल रहे.


बुमराह भारतीय टीम के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हैं. जिन्होंने वनडे में 104 विकेट, टी20 में 59 और टेस्ट में 62 विकेट चटकाए हैं.