दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं हैं, बल्कि ये हमारे हिंदुस्तान की धरोहर है। ये भारत के भिन्न भिन्न रंगो को एक जगह समेटे हुए एक जीवित परंपरा है। ये दिल्ली सबका स्वागत करती है, सत्कार करती है।
दिल्ली में चुनाव पूरे हो गए हैं और नतीजे भी आ गए हैं। 70 में से 62 जीतें आप सरकार ने जीत कर भारी जीत हासिल की है। वहीं बीजेपी को केवल 8 सीटें मिली तो कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया।
चुनावों से पहले कई सर्वे सामने आए थे। जिनमे एक सर्वे इस बारे में भी था कि क्या वे प्रधानमंत्री को बदलना चाहते हैं तो इस सर्वे में 71.7 फीसदी लोगों ने कहा, ‘नहीं।’ जबकि 25.1 फीसदी लोगों ने इसका जवाब हां में दिया।
3.2 फीसदी लोगों ने इस प्रश्न पर अपनी स्पष्ट राय जाहिर नहीं की।जहाँ तक पीएम की पसंद की बात है तो 70.4 प्रतिशत लोगों की पहली पसंद पीएम मोदी थे वहीं केवल 9.4 प्रतिशत लोग केजरीवाल को पीएम के रूप में चुना। इसलिए अंतर साफ़ है कि लोग केंद्र में नरेंद्र मोदी को ही देखना चाहते हैं। 4.1 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी का नाम लिया और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए 3.2 फीसदी लोगों ने अपनी सहमति जताई।