गुजरात के मोटेरा में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हाथों उद्घाटित होगा देश का सबसे बड़ा सरदार पटेल स्टेडियम ।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ 24 फरवरी को गुजरात में एक स्टेडियम का उद्घाटन भी करेंगे. ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. अहमदाबाद के मोटेरा में तैयार किया गया है, जिसका नाम है सरदार पटेल स्टेडियम
यह स्टेडियम लगभग 700 करोड़ की लागत में 63 एकड़ में बनकर तैयार हुआ है. ऐसी खबरें थीं कि उद्घाटन के बाद यहां एशिया और वर्ल्ड इलेवन का मैच भी खेला जा सकता है. अब इस स्टेडियम के बाहर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं
इस पूरे प्रोजेक्ट को तैयार करने में लगभग तीन साल का वक्त लगा. जनवरी 2017 में इसका काम शुरू हुआ था, जो कि फरवरी, 2020 में पूरा हुआ है. स्टेडियम की क्षमता एक लाख, 10 हज़ार दर्शकों की है, जो कि दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एक लाख) से ज्यादा है.
यहां पर कुल 11 पिचें हैं, जिन्हें लाल और काली मिट्टी की मदद से तैयार किया गया है. स्टेडियम में इतने ड्रेसिंग रूम हैं कि एक समय पर यहां पर चार क्रिकेट टीमें ठहर सकती हैं
इस मैदान पर क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, हॉकी, खो खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, नेटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन के भी मुकाबले भी करवाए जा सकते हैं. इस स्टेडियम के अंदर कुल 76 कॉरपोरेट बॉक्स भी बनाए गए हैं, जो कि भारत के किसी भी स्टेडियम में सबसे ज्यादा हैं.
इस मैदान को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि अगर कोई एक खिलाड़ी शॉट खेलता है, तो मैदान पर मौजूद सभी दर्शक बिना किसी भी रुकावट के उसे देख सकते हैं. इस स्टेडियम के पार्किंग में एक साथ 4,000 कारें और 20,000 बाइक भी पार्क की जा सकती हैं.