इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत बिजली बिल में भारी कटौती ।

म.प्र.शासन द्वारा चलाई जा रही इन्दिरा गृह ज्‍योति योजना के तहत 100 यूनिट तक बि‍जली खपत करने पर 100 रूपये का पीले रंग का बिजली बि‍ल जमा करने की सुविधाए दी जा रही है। उक्‍त योजना के तहत लक्‍कडमण्‍डी नीमच निवासी मोहम्‍मद फिरोज को माह जनवरी का पीले रंग का बिजली का बिल मात्र 92 रूपये का प्राप्‍त हुआ है। 
     पहले फिरोज को हर महिने 800 से एक हजार रूपये से अधिक का बिजली बिल जमा करने की फिक्र हमेशा रहती थी। ऐसे में म.प्र.सरकार द्वारा इन्दि‍रा गृह ज्‍योति योजना तहत उन्‍हे जनवरी माह का 92 रूपये का बिजली बिल मिला है। इस पर शासन द्वारा 151 रूपये की सब्सिडी भी जमा की गई है। फिरोज 92 रूपये के बिजली बिल जमा कर, बहुत खुश है। फिरोज म.प्र. की कमलनाथ सरकार को धन्‍यवाद दे रहा है, कि उन्‍होने यह योजना लागू कर प्रदेश के उपभोक्‍ताओं को भारी भरकम बिजली बिलो से निजात दिलाई है।