26वां विशाल कबीर महोत्सव एवं मालवा कबीर जन सांस्कृतिक चेतना यात्रा के तहत शाजापुर में 21 फरवरी को शाम 5.00 बजे से स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में समारोह आयोजित किया गया है। कबीर भजन गायक पद्मश्री प्रहलाद सिंह टीपान्या के नेतृत्व में 19 फरवरी से 23 फरवरी तक कबीर महोत्सव एवं मालवा कबीर जन सांस्कृतिक चेतना यात्रा चल रही है।
जन चेतना यात्रा का शाजापुर में पड़ाव के दौरान 21 फरवरी 2020 को स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री हुकुम सिंह कराड़ा के मुख्य आतिथ्य में समारोह आयोजित होगा। इसमें पद्मश्री प्रहलाद सिंह टीपान्या, बिन्दु मालिनी, वासु दीक्षित, लक्ष्मण दास बाऊल, वेद प्रकाश मिश्रा, शबनम विरमानी एवं दल द्वारा भजन एवं कव्वालियां प्रस्तुत की जाएगी। इसके पूर्व शाम 05.00 बजे से शाम 07.00 बजे तक वधावा व सद्गुरू कबीर और गांधी की प्रासंगिकता (वर्तमान दौर में) पर संगोष्ठी एवं संभाषण होंगे। इसके पश्चात भजन एवं कव्वालियों की प्रस्तुति होगी।
इस यात्रा का उद्देश्य मानव मात्र में आपसी प्रेम सद्भावना व देश की एकता एवं अखण्डता को भक्ति, ज्ञान व कर्मरूपी त्रिवेणी संगम में संतों की वाणी द्वारा अमृतमयी नाद ब्रह्म के प्रवाह से मानव समाज में व्याप्त कुरीतियों, रूढ़ीयों, अंधविश्वास, नशा मुक्ति तथा बेटी बचाओ अभियान के प्रति समाज मे जागरूकता औऱ सकारात्मक सोच पैदा करना है
कबीर भजन गायक प्रह्लाद टिपानिया द्वारा शाजापुर में सुमधुर भजन की प्रस्तुति ।