समाज में व्याप्त कुरूतियों, अंध विश्वास एवं नशामुक्ति से सकारात्मक सोच का जागरण करने के उद्देश्य से सद्गुरू कबीर स्मारक सेवा समिति लुनियाखेड़ी द्वारा पद्म श्री प्रहलाद सिह टीपान्या के नेतृत्व में 26 वी विशाल कबीर महोत्सव एवं मालवा कबीर सांस्कृतिक चेतना यात्रा शनिवार को पुरानी कृषि उपज मण्डी आगर पहुंची। जहां भजन एवं कव्वाली के माध्यम से सद्भावना एवं सामाजिक समरसता का संदेश देने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयवर्द्धनसिंह शामिल हुए।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री सिंह द्वारा सभी कलांकारों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात् प्रभारी मंत्री द्वारा बारी-बारी से कलांकारों द्वारा दी भजनों की प्रस्तुती सुनी गई। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, एनएसआईयू प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बिन्दू मालानी नारायण स्वामी बैंगलोर, वेदान्त भारद्वाज चैन्नई, वासू दीक्षित बैंग्लौर, देवानारायण सिरोलिया, राधिक सूदनायक बम्बई आदि कलांकारों के द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी गई। कबीर यात्रा में ईजराईल से योरिट रोजीन, फिजी से सुनीता दत्त, अमेरिका से विरेनलाल, लेण्डा हेरा, ब्रैंडन, जर्मनी से हायदी, ईजराईल से ओसर, यूके से जुलिया आदि यात्री भी विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन एमपी एग्रो जिला प्रबंधक ओपी विजयवर्गीय द्वारा किया गया।
कबीर स्मारक सेवा समिति द्वारा भजन के माध्यम से जन जागरण अभियान संचालित ।