खरगोन-- खरगोन के प्रसिद्ध नवगृह मेले में लोकप्रिय कलाकार गोविंदा पहुंचे। संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस स्टार नाईट में फिल्म स्टार गोविंदा ने उनके लोकप्रिय गाने स्वयं ने गाए और डांस भी प्रस्तुत किया। फिल्म स्टार गोविंदा को मंच पर देखते ही उनके चाहने वालों में दोगुना जोश भर गया। मंच पर पहुंचते ही उन्होंने अपने लोकप्रिय गानों से शुरूआत की। गानों की शुरूआत में उन्होंने मे तो रास्ते से जा रहा था, भेलपुरी खा रहा
था..............., आपके आ जाने से...................., ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता........ जैसे गानों की शानदार प्रस्तुतियां दी। इसके पश्चात प्रदेश की संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने गोविंदा को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया व स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, भगवानपुरा विधायक श्री केदार डावर, भीकनगांव विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी, बड़वाह विधायक श्री सचिन बिरला, सेंधवा विधायक श्री ग्यारसीलाल रावत, पानसेमल विधायक चंद्रभागा किराड़े, मनावर विधायक श्री हिरालाल अलावा, कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, एडीजे श्री सुभाष सोलंकी व नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
माता-पिता का आशीर्वाद ही सबसे बड़ा आशीर्वाद
फिल्म स्टार गोविंदा ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि माता-पिता का अशीर्वाद ही सबसे बड़ा आशीर्वाद होता है। जिस पर भी उनका आशीर्वाद होता है, उसके नवगृह बलवान होते है। खरगोन की स्वच्छता को लेकर गोविंदा ने कहा कि नंबर-1 व 2 पैमाना हो सकता है, लेकिन हर व्यक्ति को स्वच्छता अपनाना चाहिए। हम सब मिलकर अपने नगर व गांव को स्वच्छ बनाने के लिए हमेशा तत्पर रहें।