महंत नृत्य गोपालदास महाराज रामजन्मभूमि न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष बने चारो और उल्लास का वातावरण छाया ।

अयोध्या -- नृत्य गोपाल दास राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन बने ।
नई दिल्ली. राम जन्मभूमि ट्रस्ट के प्रमुख के पाराशरण के घर पर बुधवार को ट्रस्ट की पहली बैठक हुई।राम जन्मभूमि न्यास महंत नृत्य गोपाल दास ट्रस्ट के अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद के चंपत राय महासचिव होंगे। गुरू पांडुरंगअठावले के शिष्य स्वामी गोविंद देव गिरिकोषाध्यक्ष बनाए गए। मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन पूर्व कैबिनेट सचिव नृपेंद्र मिश्रहोंगे। बैठक में कुल 9 प्रस्ताव पारित किए गए।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी पदेन सदस्य बनाए गए हैं। वे लोकगायिका मालिनी अवस्थी के पति हैं। अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा को श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में पदेन सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है।बैठक में अयोध्या में ट्रस्ट का स्थाई कार्यालय खोलने के लिए जगह का चुनाव करने का फैसला किया गया। दफ्तर के लिए जरूरी सुविधाओं का इंतजाम करने की जिम्मेदारी विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र और डॉ. अनिल मिश्रा को सौंपी गई। नृपेंद्र मिश्र को राम मंदिर के निर्माण की योजना प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी दी गई।
 मंदिर निर्माण समिति इस बैठक में अपनी रिपोर्ट रखेगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर निर्माण की तारीख तय की जाएगी। अयोध्या के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में ट्रस्ट का बैंक अकाउंट खोला जाएगा। जिसका संचालन गोविंद देव गिरी, चंपत राय, डॉ. अनिल कुमार मिश्र में से किन्हीं दो के संयुक्त हस्ताक्षरों से होगा। दिल्ली की फर्म वी. शंकर अय्यर एंड कंपनी को ट्रस्ट के चार्टर्ड एकाउंटेंट के लिए नियुक्त किया गया है, जो ट्रस्ट का लेखा-जोखा देखेगी। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि लोगों की भावनाओं का आदर किया जाएगा। मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द किया जाएगा।  
ट्रस्ट की पहली बैठक में केंद्र के प्रतिनिधि के तौर पर अतिरिक्त सचिव गृह विभाग ज्ञानेश कुमार, उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि अवनीश अवस्थी और अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा, स्वामी नृत्य गोपाल दास, स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, स्वामी परमानंद महाराज, स्वामी विश्वप्रसन्न तीर्थ महाराज, गोविंद देवगिरि, महंत दिनेंद्र दास, विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, अनिल मिश्र और कामेश्वर चौपाल मौजूद थे।
महंत नृत्य गोपालदास के रामजन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष बनते ही देश मे खुशी की लहर दौड़ गई ।उल्लेखनीय है कि महंत श्री पिछले कई वर्षों से राममंदिर निर्माण के लिए देश भर में अलख जगा रहे थे ।
उज्जैन में आयोजित सिंहस्थ के दौरान भी आपने विलक्षण संत अंतरराष्ट्रीय साध्वी प्रज्ञा भारती को महंत बनाए जाने के दौरान  भी चर्चा में सभी को आश्वस्त  किया था कि अयोध्या में राममंदिर जरूर बनेगा । उनका संकल्प रंग लाया और पूर्ण सौहार्द के बीच राममंदिर का मार्ग प्रशस्त हो गया ।