मंडला-- कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया के निर्देश पर जिले की सभी दवा दुकानों की जांच के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत मंडला नगर की विभिन्न दवा दुकानों की आकस्मिक जांच करते हुए अभिलेखों की जांच की गई तथा दवाओं के नमूने लिए गए।
दवा दुकानों की जांच के लिए कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया द्वारा डिप्टी कलेक्टर शिवाली सिंह के नेतृत्व में गठित दल ने मंडला नगर की 9 दुकानों की आकस्मिक जांच की। जांच दल द्वारा सोनल मेडिकल, सौरभ मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, रामनारायण अग्रवाल मेडिकल, अंकिता मेडिकल, कुबेर मेडिकल, जैन मेडिकल, अरिहंत मेडिकल मंडला, दिनेश मेडिकल एवं मोदी मेडिकल महाराजपुर दवा दुकानों की जांच की गई। जांच दल द्वारा सोनल मेडिकल से न्यूट्रासिटीकल खाद पदार्थ का एक, सौरभ मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर्स से मेडिकेटेड कॉस्मेटिक के 2 तथा हेल्थ सप्लिमेंट का एक नमूना जांच हेतु लिए गए। जांच के दौरान सौरभ मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर में रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाये गये जिसके संबंध में उक्त मेडिकल स्टोर्स संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। दल ने मोदी मेडिकल स्टोर्स महाराजपुर को पदमुद्रा में परिवर्तन के निर्देश दिये। जांच के दौरान दवा व्यावसायियों को शासन के दिशा निर्देशों का अक्षरश: पालन करने के निर्देश दिये गये। दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि वे चिकित्सकों के सलाह पर ही दवाईयां प्रदान करें। एक्सपाईरी डेट की दवाईयों का विक्रय न किया जाये। सभी दवाऐं निर्धारित मानकों के अनुरूप ही रखी जायें। जांच के दौरान आवश्यक पंजीयन, दवाओं के बिल आदि की भी जांच की गई। जांच दल में खाद सुरक्षा अधिकारी वंदना जैन, वंदना थागले एवं गीता तांडेकर तथा औषधि निरीक्षक मनीषा धुर्वे शामिल रहे।
मंडल में मेडिकल दुकानों की सघन जांच ,कुछ दुकानों से दवाई के सेम्पल भी लिए गए