प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने अधिक राशि के बिलों को ठीक करने के दिए निर्देश ।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने तकनीकी गड़बड़ी के कारण अधिक विद्युत देयक के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के अधिकारियों से कहा है कि उपभोक्ता को बिलिंग में आ रही दिक्कतों को जल्द से जल्द दूर करें।
   ज्ञातव्य है कि राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा में उपभोक्ता मांगीलाल के घरेलू कनेक्शन का बिल अधिक आने की जानकारी ऊर्जा मंत्री के संज्ञान में लाई गई थी। श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को प्रकरण का तत्काल निराकरण करने को कहा। उपभोक्ता को संशोधित बिल जारी किया गया, जिसे उपभोक्ता ने जमा कर दिया है।