राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए प्रारम्भ की गई किसान फसल ऋण माफी योजना

शाजापुर


  राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए प्रारंभ की गई ‘‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’’ से शाजापुर जिले के ग्राम लसुल्डिया मलक निवासी घीसीलाल जायसवाल कर्ज की राशि 36 हजार 228 रूपए माफ होने से खुश है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना की राशि खातों में आने से किसानों द्वारा मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की खुले दिल से सराहना कर रहे हैं। शाजापुर जिले की तहसील कालापीपल के ग्राम लसुल्डिया मलक के किसान श्री घीसीलाल जायसवाल ने प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लसुल्डिया मलक से विगत वर्ष 36 हजार 228 रूपए का ऋण खेती के लिए लिया था। प्रदेश सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई ‘‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना‘‘ से घीसीलाल का कर्ज माफ हो गया। इससे घीसीलाल प्रसन्न है। कर्ज माफी के कारण अब घीसीलाल को कर्ज की राशि बैंक में जमा करने की जरूरत नहीं है। कर्ज माफ होने के कारण उसे बैंक में राशि जमा नहीं करना पड़ेगी। बचत की इस राशि को अन्य कार्यों में व्यय कर कृषि कार्यां को अच्छे ढंग से कर सकेगें। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की जय किसान फसल ऋण माफी योजना ने हमें ऋण चुकाने की चिंता से मुक्त कर दिया। इसके लिए वे मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि मुख्यमंत्री जी ने किसानों से जो वादा किया था, उसे उन्होंने पूरा किया है।