राष्ट्रीय अनुश्रवण दल ने विगत दिवस परिहार हर्बल एवं जैविक औषधीय फार्म ग्राम विनायगा विकासखण्ड बडोद का भ्रमण किया। दल में संचालक भारत सरकार कृषि मंत्रालय किसान कल्याण विभाग डॉ एके तिवारी एवं उप संचालक उद्यान श्री अंतर सिंह कन्नौजी एवं कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
भ्रमण के दौरान दल द्वारा फार्म पर विभिन्न गतिविधियां जैसे वर्मी कंपोस्ट, नाडेप, गोबर गैस, खेत तालाब, पोषण वाटिका, जैविक कीटनाशक, बीज सफाई मशीन तथा फील्ड पर लगी औषधीय एवं मसाला, फल अनार, संतरा, पपीता, बेर, मिर्च, धनिया, अश्वगंधा, शतावर, कोच, चंद्रसूर, ईसबगोल, कालमेघ हरड़, बहेडा, आंवला आदि फसलों का संचालक डॉ. एके. तिवारी ने सम्पूर्ण जानकारी ली तथा कृषक राधेश्याम परिहार के कार्यों की प्रशंसा की गई। इस दौरान कृषि फार्म पर मौजूद कृषक संजय परिहार ने कहा कि उद्यानिकी विभाग द्वारा पूर्व वर्षो में अनुदान में ड्रिप, मल्चिंग, पैक हाउस का लाभ मिला एवं समय-समय पर उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन मिलता रहा। जिससे मेरी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है।
श्री अतर सिंह कन्नौजी, उप संचालक उद्यान, जिला आगर मालवा एवं प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री अखिलेश पाटीदार तथा ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री दोलसिंह मेडा द्वारा उपस्थित कृषकों को विभाग में संचालित संतरा फसल एवं योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। तथा आत्मा से तिवारी जी एवं कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
राष्ट्रीय अनुश्रवण दाल ने हर्बल एवम जैविक औषधीय फार्म का विनायगा में निरीक्षण किया ।