सामाजिक न्याय विभाग के सौजन्य से सुखमन सल्लाम को श्रवण यंत्र लगने से सुख के दिन लौटे ।

बुधवार 19  फरवरी को छपारा विकासखण्ड के ग्राम चमारी खुर्द के ग्राम पंचायत ग्राउंड में आयोजित विधिक सहायता शिविर में ग्राम नवल गांव झिरी के सुखमन सल्लाम भी लाभांवित हुए। इस शिविर में वृद्ध सुखमन सल्लाम को सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कलयाण विभाग द्वारा श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. एस.के. मित्र एवं कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा सुखमन सल्लाम को श्रवण यंत्र सौपकर परिचर्चा की गई। श्रवण यंत्र से अपनी सुनने की क्षमता वापस मिल जाने से सुखमन सल्लाम अत्यंत प्रसन्न नजर आए।