हमारे ग्राम में सामुदायिक भवन के निर्माण होने से अब हमारे सारे काम अच्छे से व सुविधा पूर्वक संपन्न होंगे। पहले जब सामुदायिक भवन नहीं था, तो किसी भी प्रकार के कार्य एवं मांगलिक कार्य करने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। बारिश के दिनों में मांगलिक कार्य के दौरान बड़ी परेशानियों से जूझना पड़ता था। लेकिन आज इस सामुदायिक भवन के बन जाने से एवं लोकार्पण हो जाने से अब हमारे ग्राम की समस्या हल हो गई है। उक्त बातें खातेगांव विकासखंड के ग्राम सवासड़ा के ग्रामीण लक्ष्मीनारायण जी, औंकार जी, लक्ष्मीचंद जी सहित अन्य ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन, आंगनवाड़ी भवन तथा पंचायत भवन के लोकार्पण के दौरान ग्रामवासियों ने कही।
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार 18 फरवरी को हमारे ग्राम को 03 सौगातें एक साथ मिली है, जिनमें सामुदायिक भवन, आंगनवाड़ी भवन तथा पंचायत भवन हैं। इन सौगातों से पूरे गांव में हर्ष का माहौल है। उन्होंने बताया कि अब हमारे गांव में मांगलिक, धार्मिक व अन्य कार्य सामुदायिक भवन में आसानी से होंगे। बारिश के दिनों में भी अब कोई परेशानियों नहीं आएंगी। उन्होंने बताया कि गांव वालों की मांगलिक भवन की मांग को प्रदेश सरकार ने मंजूर कर उसे बनवाया। जिससे हम ग्रामीणों की समस्याओं का हल हुआ इसके लिए हम प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का बहुत-बहुत आभार मानते हैं जिन्होंने इस सामुदायिक भवन की सौगात हम ग्रामीणों को दी।
सामुदायिक भवन के निर्माण से गांव की समस्या हुई हल ।