सर्वे भवन्तु सुखिनः,सर्वे सन्तु निरामया ।
सर्वे भद्राणी पश्यन्ति,माँ कश्चिद दुःख भाग भवेत ।।
आरोग्य जन स्वास्थ्य सेवा समिति उज्जैन
नगर वासियों के लिए सुनहरी सौगात
सब सुखी रहे ,सब निरोगी रहे किसी को कोई कष्ट न हो,सब दुःख से दूर रहे। वेद की यह अमर सूक्ति हजारों वर्षों के बाद आज
भी सामयिक है ,सनातन सत्य है।इस सूत्र को आत्मसात कर हम आपके स्वस्थ और निरोगी होने की कामना करते हैं।
आपको रियायती दर पर दवाइयाँ मिले इस हेतु आपसे अनुरोध करते हैं ।
क्या आप अपने डॉक्टर द्वारा लिखी हुई दवा खरीदने जा रहे है ,आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को नियमित दवाई लग रही है तो ज़रा रुकिए अनुभवी एवम दक्ष लोगो द्वारा संचालित उज्जैन शहर की नई संस्था " श्री आरोग्य जन स्वास्थ्य सेवा समिति रजि." द्वारा डाइबिटीज़ ,हृदय रोग, केंसर ऑप्थेलमिक ,ऑर्थोपेडिक एवं अन्य समस्त बीमारियों की अंग्रेजी दवाइयाँ एवम अन्य अनेक घरेलू सुविधाएं अत्यंत रियायती दर पर आमजन को उपलब्ध कराई जा रही है । आप आज ही समिति के सदस्यों से संपर्क कर इस अभिनव स्वास्थ हितकारी योजना का लाभ ले हम आपके स्वास्थ के प्रति सजग है एवम शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ आप तक पहुंचाना चाहते है
भविष्य की योजनाएं
विशेषज्ञ डॉक्टर की सुविधा , नियमित बी. पी. की , शुगर की जांच ,ई. सी.जी. आई व्ही बॉटल , इंजेक्शन लगाने की (आपके निवास पर) ,सुविधा व अनेक घरेलू सुविधाएं रियायती दर पर प्रदान की जाएगी हमारी मंगल समस्त भावनाएं आपके साथ हे विस्तृत जानकारी हेतु आज ही संपर्क करें व समिति का निःशुल्क कार्ड बनवाकर समस्त सुविधाओं का नियमित लाभ ले ।
यह सुविधा सिर्फ कार्ड धारक व्यक्ति को ही उपलब्ध होगी ।
हम आपके सुखद भविष्य की कामना करते हैl
संपर्क-9039917912,
8962102022
स्वास्थ ही धन है