विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर दिव्यांग संजय को ट्रायसिकल मिली ।

आगर जिले के ग्राम कसाई देहरिया निवासी रमेश पिता देवाजी दिव्यांग है। चलने-फिरने की असमर्थता रमेश के जीवन की रुकावट बनी हुई थी और आज उसकी यह रुकावट भी दूर हो गई। 
    विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर बाबा बैजनाथ मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग रमेश ने कलेक्टर श्री संजय कुमार को अपनी दिव्यांग से अवगत कराते हुए ट्रायसिकल की मांग की गई। जिस पर कलेक्टर ने तुरंत सामाजिक न्याय एवं निःशक्त विभाग के अधिकारी को दिव्यांग को ट्रायसिकल देने के लिए निर्देशित किया गया। सामाजिक न्याय के शाखा प्रभारी श्री नीलेश झांसिया द्वारा तुरंत ट्रायसिकल मगवाई गई। जिसे कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा दिव्यांग रमेश को ट्रायसिकल प्रदाय की गई ट्रायसिकल पाकर दिव्यांग खुश होते हुए कहने लगा कि आज मेरे जीवन  की रुकावट कुछ हद तक दूर हुई है वह खुशी खुशी जिला प्रशासन का धन्यवाद देते हुए घर को रवाना हुआ।