सावधान: 5 दिनों के अंदर शरीर में ये 4 लक्षण नजर आएं, तो जरूर करा लें कोरोना की जांच
देश के 15 राज्यों में कोरोना वायरस फैल चुका है। आंध्र प्रदेश में 1, दिल्ली में 7, हरियाणा में 14, कर्नाटक में 10, केरल में 25, महाराष्ट्र में 39, पंजाब में 1, राजस्थान में 4, तमिलनाडु में 1, तेलंगाना में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, लद्दाख में 3, उत्तर प्रदेश में 15, उत्तराखंड मं 1 और ओडिशा में 1 सामने आए हैं। इसमें से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग सही होकर घर चले गए हैं .
जर्नल एनल ऑफ इंटरनल मेडिसिन की एक रिपोर्ट के मुताबिक दावा किया गया है कि पहले 5 दिनों के भीतर शरीर में 3 खास लक्षण नजर आने पर कोरोना वायरस की शिकायत हो सकती है। जानिए कौन से वे लक्षण.....
- अगर आप इस वायरस के चपेट में आते है तो पहले 5 दिनों में इंसान को सूखी खांसी आनी शुरू हो जाती है।
मरीज को तेज बुखार चढ़ने लगता है और उसके शरीर का तापमान काफी ज्यादा बढ़ जाता है। अब तक कई हेल्थ एक्सपर्ट कोरोना वायरस में तेज बुखार चढ़ने का दावा कर चुके हैं।
- इस वायरस की चपेट में आने से पहले 5 दिनों में इंसान को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सांस की समस्या फेफड़ों में बलगम फैलने की वजह से होती है।
- कोरोना वायरस से बचने के लिए गंदगी वाली जगहों पर बिल्कुल न जाएं। साथ ही साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें। किसी भी चीज को हाथ लगाने के बाद हाथों को साबुन से अच्छे से धोएं।
- जुकाम से पीड़ित लोगों पास बिल्कुल भी न जाएं। उचित दूरी बनाकर रखें।
- बाहर का खाना बिल्कुल न खाएं। कुछ दिनों के लिए नॉनवेज छोड़ दें।
- अपनी आंख, मुंह या नाक पर बार-बार हाथ न लगाएं। अगर आप ऐसा करते भी हैं तो सैनिटाइजर से हाथों को अच्छी तरह साफ करें।
- लिफ्ट के बटन, पब्लिक प्लेस पर लगे दरवाजे और टॉइलट के दरवाजों के नॉब और हैंडल, सबसे ज्यादा संक्रमित होते हैं। ऐसे वक्त में जब देश में कोरोना वायरस फैलने की आशंका है, तो इन्हें भी न छुएं .
- भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें हो सके तो ना जाएं।
- अगर आपको बुखार, कफ और सांस में लेने में दिक्कत है तो इसे बिलकुल भी नजरअंदाज ना करें। तुरंत डॉक्टर से मिलें।
- मुंह में कपड़ा या टिशू पेपर लगाएं न छीकें।
- मुंह खोलकर बाहर बिल्कुल भी न जाएं। या तो मास्क लगाएं या फिर कपड़ा बांधे।