उज्जैन में कोरोना वायरस की दस्तक ,आमजन से घरों में रहने की कलेक्टर ने की अपील

कोरोनावायरस की उज्जैन में दस्तक, कलेक्टर ने घर मे रहने की अपील की ।
उज्जैन।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी शशांक मिश्र ने आमजन से अनुरोध किया है कि वह अपने घरों में रहें । कोरोनावायरस ने उज्जैन में दस्तक दे दी है इसलिए सतर्कता अत्यंत ही आवश्यक है । कलेक्टर ने कहा है कि यदि किसी व्यक्ति को चिकित्सकों द्वारा होम क्वॉरेंटाइन के निर्देश दिए गए हैं तो वह इसका अनिवार्य रूप से पालन करें तथा घर में अलग कमरे में आइसोलेशन में रहे।उन्होंने कहा है कि सामान्य सर्दी खांसी नके मरीज घबराए नही और अपने अपने घर में रहकर आइसोलेशन मेंटेन करें । लोग यदि बहुत जरूरी काम से बाहर निकलते हैं तो हैंड वॉश वह मास्क का उपयोग करें । कलेक्टर ने कोरोना वायरस से लड़ाई में सभी लोगों से सहयोग का आह्वान किया है तथा कहा है कि वे शासन प्रशासन एवं स्वास्थय विभाग द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों का कड़ाई से पालन करें ।घबराए नहीं घर में रहकर ही सुरक्षित रहें ।