विराट कोहली की कप्तानी में क्या है सबसे ख़ास, युजवेंद्र चहल ने खोला राज

विराट कोहली की कप्तानी में क्या है सबसे ख़ास, युजवेंद्र चहल ने खोला राज
टीम इंडिया के कलाई के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अपने कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है।  
क्रिकेट के गलियारे में अक्सर खिलाड़ियों से महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी और वर्तमान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी के बीच किसकी कप्तानी पसंद है। इसकी चर्चा चलती रहती है। धोनी की कप्तानी में कई युवा खिलाड़ी जैसे सुरेश रैना, रविचन्द्रन अश्विन, रोहित शर्मा और खुद विराट कोहली निखर कर आए, मगर हलांकि कप्तान कोहली अभी तक भारत को आईसीसी टूर्नामेंट में विजेता बनाने में असफल रहे हैं। जबकि धोनी ने टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में सभी प्रकार के आईसीसी टूर्नामेंट में एक बार जीत जरूर दिलाई है। जिसमें 2007 टी 20 विश्वकप, 2011 विश्वकप और 2013 आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी भी शामिल है। मगर इसी बीच टीम इंडिया के कलाई के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अपने कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है।  


चहल का मानना है कि कप्तान विराट कोहली के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह सभी को एक साथ लेकर चलना पसंद करते हैं और व्यक्तिगत उपलब्धियों पर विश्वास नहीं करते। आईपीएल में कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में खेलने वाले चहल का मानना है कि उन्होंने अपने कप्तान से बहुत कुछ सीखा है।
उन्होंने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, " बेंगलोर के दिनों से लेकर अब तक मैं करीब छह साल से उनके साथ खेल रहा हूं। एक बात जो मुझे पता चली है वह यह कि वह पृथ्वी पर एक व्यक्ति है। यह मायने नहीं रखता कि उन्हें कितनी प्रसिद्धि मिली है। वह सभी को अपने साथ लेकर चलेंगे। चाहे यह व्यक्तिगत रूप से हो या मैदान पर। यह चीज मैंने उनसे सीखी है।"
वास्तव में कोहली ने अपनी पूरी दिनचर्या और खान-पान की आदतों को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि कप्तान जो कुछ भी करते हैं अगर उसका 30 प्रतिशत कर लिया जाए तो एक सफल क्रिकेटर बनने के लिए यह पर्याप्त होगा।
उनके अनुसार " मुझे पता है कि वह जिम के आदी हैं और उन्होंने कैसे अपना शरीर बदला है। मैं उनसे सीखना चाहता हूं। मैंने उन्हें तब से देखा है जब वह 18-19 साल के थे। विराट जो कुछ भी करते हैं और अगर कोई उसका 30 फीसदी भी अपनाता है तो वह जरूरत से ज्यादा है।